उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में मंगलवार को दलित समाज की 2 लड़कियों के शव पेड़ पर लटके मिलने की सनसनीखेज घटना पर अब सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। इस मामले को लेकर एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और यूपी कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।
एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जारी पोस्ट में कहा कि "उप्र के फ़र्रूख़ाबाद में जन्माष्टमी उत्सव देखने निकली दो बच्चियों की लाशें पेड़ पर लटकी मिलना, एक बेहद संवेदनशील घटना है। भाजपा सरकार इस मामले में तत्काल निष्पक्ष जाँच करें और हत्या के इस संदिग्ध मामले में अपनी आख्या प्रस्तुत करें।
एसपी मुखिया अखिलेश यादव ये भी लिखा कि "ऐसी घटनाओं से समाज में एक भयावह वातावरण बनता है, जो नारी समाज को मानसिक रूप से बहुत गहरा आघात पहुँचाता है। ‘महिला सुरक्षा’ को राजनीति से ऊपर उठकर एक गंभीर मुद्दे के रूप में उठाने का अपरिहार्य समय आ गया है।"
इस मामले को लेकर यूपी कांग्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया जारी की है। यूपी कांग्रेस की तरफ से
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जारी पोस्ट में
कहा गया है कि "फर्रुखाबाद में जन्माष्टमी के दिन मंदिर गई दो लड़कियों के शव आम के बाग में फांसी पर लटके हुए मिले। इन्हें यहां किसने लटकाया? क्यों लटकाया? किसी को कुछ नहीं पता। यह प्रदेश महिलाओं के लिए श्मशान बन गया है। घर से बाहर निकलने वाली कोई महिला यहां सुरक्षित महसूस नहीं करती। बेखौफ दरिंदों पर लगाम लगाने के लिए कोई तो ठोस कदम उठाए सरकार! कब तक यूं हमारी बहन-बेटियां डर के साये में सांस लेती रहेंगी?
यहां बता दें कि मंगलवार की सुबह फर्रुखाबाद के कायमगंज इलाके में दलित समाज की 2 लड़कियों के शव पेड़ पर लटके मिले थे। जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।