कानपुर- दलित युवती के साथ शादी का झांसा देकर बलात्कार का मामला सामने आया है। 10 साल पहले युवक और युवती की फेसबुक पर दोस्ती हो गई थी। जिसके बाद युवक लड़की को शादी का झांसा देकर डेट पर ले जाता रहा और उसके साथ रेप करता रहा। लड़की ने बताया कि वो जब भी उससे शादी के लिए कहती तो वो टाल जाता। फिर एक जुलाई को आरोपी ने उससे आर्य समाज में शादी कर ली। उसके बाद उसे देव नगर में किराए के कमरे में रखा।
और साथ रखने के लिए उससे दहेज की मांग करने लगा। उसके बाद 6 जुलाई को पीड़िता को जबरन उसके घर कल्याणपुर छोड़ा और वहां से भाग गया। युवती आरोपी के घर पहुंची तो उसके परिजनों ने उसे जातिसूचक शब्द कहे और उसे भगा दिया। पीड़िता ने मंगलवार को पुलिस कमिश्नर के यहां शिकायत दर्ज कराई। पुलिस कमिश्नर ने मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
उसके बाद पीड़ित युवती ने सीसामऊ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और पीड़िता को साथ रखने की हिदायत दी। इसके बाद आरोपी ने साथ रहने के लिए पैसे और कार की मांग करने लगा।कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया कि पीड़िता के मामले में कल्याणपुर थाना को तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।