मध्यप्रदेश- छतरपुर जिले के लवकुश नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बेड़ी में दलित उत्पीड़न का मामला सामने आया है। दलित परिवार का आरोप है कि उनका 12 साल का बच्चा अंशु अहिरवार गांव में रामा शुक्ला की दुकान से कुछ सामान लेने गया था, जहां उसने किसी सामान को छू लिया, इससे गुस्साए दुकानदार ने बच्चे को जाति सूचक गालियां देते हुए उसकी बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद अंशु ने घर आकर अपने भाई-बहन को सारी बात बताई और थोड़ी देर बाद खुद को कमरे में बंद करके फांसी लगा ली।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। हालांकि परिवार यह भी आरोप लगा रहा है कि पुलिस ने उनके बयान नहीं लिखे है और ना ही कार्रवाई कर रही है, जबकि बच्चे के शरीर में गंभीर चोटों के निशान हैं। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम के दौरान वीडियो ग्राफी कराने के साथ निष्पक्ष जांच की मांग की है।
इस घटना से गुस्साए लोगों ने परिवार का साथ देते हुए छत्रसाल चौक पर प्रदर्शन किया, इस दौरान चंदला विधानसभा के पूर्व विधायक केआरडी प्रजापति सहित भारी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता शामिल रहे। मौके पर मौजूद छतरपुर सीएसपी अमन मिश्रा ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया।