img

महासमुंद में मॉब लिंचिंग, चोरी के शक में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या

छत्तीसगढ़- महासमुंद जिले में एक दलित युवक की मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है, ग्राम पतेरापाली में ग्रामीणों ने चोरी के शक में एक व्यक्ति को पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान बागबाहरा विकासखंड के ग्राम मोहबा निवासी 50 वर्षीय कौशल सहिस के रूप में हुई है। उनका शव रविवार सुबह गांव से 500 मीटर दूर मुक्तिधाम के पास मिला है। पूरा मामला  का है।

शनिवार सुबह लगभग 10 बजे कौशल सहिस को गांव से एक किलोमीटर दूर रेलवे पटरी के पास वन भूमि पर केबल जलाकर तांबे का तार निकालते देखा गया। धुआं देखकर कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे और उसे पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उसके हाथ बांधे और सरपंच हेमंत चंद्राकर को सूचना दी। इसके बाद कौशल को बंधे हुए हाथों के साथ गांव लाया गया। उसे नंगे पांव पीटते हुए गांव के महावीर चौक नीम पेड़ के पास लेकर आए और जमीन पर बैठा दिया। चोर पकड़े जाने की खबर से गांव में भीड़ एकत्र हो गई। इस दौरान कौशल को जमकर पीटा गया जिसके बाद दूसरे दिन यानि रविवार की सुबह कौशल की लाश गांव के ही मुक्तिधाम के पास पड़ी मिली।

एडिशनल एसपी प्रतिभा पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल एवं शव का निरीक्षण किया है, दो डाक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया है। परिजनों से पूछताछ के आधार पर जांच की जा रही है, दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।


मुख्य संवाददाता
मुख्य संवाददाता
मुख्य संवाददाता
PROFILE

' पड़ताल ' से जुड़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो कृपया इसे शेयर करें और सबस्क्राइब करें। हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं। हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।

संबंधित खबरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

0 Comments

मुख्य ख़बरें

मुख्य पड़ताल

विज्ञापन

संपादकीय

वीडियो

Subscribe Newsletter

फेसबुक पर हमसे से जुड़े