img

देश भर में धूमधाम से मनाई जा रही विजयादशमी, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली.  देश आज पूरे-धूमधाम से विजयादशमी का पर्व मना रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने बधाई दी. राष्ट्रपति भवन के ट्विटर अकाउंट से इस अवसर पर लिखा गया- ‘विजया दशमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई. दशहरा, बुराई पर अच्‍छाई की विजय का प्रतीक है. यह त्‍योहार हमें नैतिकता, भलाई और सदाचार के रास्‍ते पर चलने की प्रेरणा देता है. मेरी शुभकामना है कि यह पर्व देशवासियों के जीवन में समृद्धि व प्रसन्नता का संचार करे’.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- ‘विजयादशमी के पावन अवसर पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएं.’
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया- ‘समस्त देशवासियों को ‘विजयादशमी’ की हार्दिक शुभकामनाएं. अधर्म, अन्याय, असत्य व अत्याचार पर धर्म, न्याय, सत्य और सदाचार की शाश्वत जीत का यह पर्व सभी को अपने अंदर की बुराइयों को त्याग कर मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. प्रभु श्री राम सभी का कल्याण करें. जय श्री राम!’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया ‘विजयादशमी के पावन पर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ.’भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बधाई दी. उन्होंने लिखा- सभी देशवासियों को ‘बुराई पर अच्छाई’ तथा ‘अधर्म पर धर्म’ की मंगल विजय के महापर्व ‘विजयादशमी’ की हार्दिक शुभकामनाएं. दशहरा का ये पावन पर्व हमें सदैव धर्म, न्याय, सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. प्रभु श्री राम हमें सदैव धर्मपथ का मार्ग प्रशस्त करें. जय श्री राम!’
राहुल ने कहा- ‘जय सिया राम!’
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी विजयादशमी पर शुभकामनाएं दीं. राहुल ने लिखा- ‘जासु राज प्रिय प्रजा दुखारी सो नृप अवसि नरक अधिकारी.’ जय सिया राम!’उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा- असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक महापर्व विजयादशमी की सभी प्रदेशवासियों व श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई. आइए, हम सभी अपने अंतस के राम को जागृत करें और समाज में व्याप्त सभी बुराइयों की समाप्ति हेतु संकल्पित हों. जय श्री राम!इसके साथ ही महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस नेभी बधाई दी. उन्होंने लिखा- ‘श्रीराम राम रघुनन्दन राम राम । श्रीराम राम शरणं भव राम राम ॥ श्रीरामचन्द्रचरणौ शिरसा नमामि ।श्रीरामचन्द्रचरणौ शरणं प्रपद्ये ॥विजयादशमीच्या सर्वांना अनेकानेक शुभेच्छा!’

मुख्य संवाददाता
मुख्य संवाददाता
मुख्य संवाददाता
PROFILE

' पड़ताल ' से जुड़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो कृपया इसे शेयर करें और सबस्क्राइब करें। हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं। हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।

संबंधित खबरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

0 Comments

मुख्य ख़बरें

मुख्य पड़ताल

विज्ञापन

संपादकीय

  • शिक्षक दिवस का चयन और जातिवादी मानसिकता

    शिक्षक दिवस एक बहुत ही पवित्र और सराहनीय दिवस है। ऐसे में इस दिन की महत्ता और बढ़ जाती है जब गुरु-शिष्य की परंपरा और मर्यादा खत्म हो रही है। वास्तव में डॉ. राधाकृष्णन  भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत…

वीडियो

Subscribe Newsletter

फेसबुक पर हमसे से जुड़े