नई दिल्ली- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एनजीएमए में चल रही तीन दिवसीय पेंटिंग वर्कशॉप सोमवार को संपन्न हो गई। इस वर्कशॉप में 3 दिन तक लगातार करीब 75 महिला कलाकारों ने भाग लिया।
विभिन्न क्षेत्रों में देश का गौरव बढ़ाने वाली महिलाओं के सम्मान में 75 मीटर स्क्रॉल पर उनके चित्र उकेरे गए। वर्कशॉप पूर्ण होने पर जब इन महान महिलाओं की तस्वीरों ने अपना पूर्ण रूप लिया तो कला ने हर किसी का दिल मोह लिया।
75 महिला कलाकारों ने एक साथ मिलकर जो तस्वीर बनाई वो अनेकता में एकता को दिखाती है, यह कहना है एनजीएमए के डीजी अद्वैत गणनायक जी का. उन्होंने सभी कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि यह कला के क्षेत्र में महिला दिवस पर सबसे बेहतरीन प्रयास है।