कानपुर नगर। ब्लॉक कल्यानपुर के प्राथमिक विद्यालय मंगलीपुर में प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक संकुल (सुरार) के पद पर कार्यरत प्रमोद कुमार एवं प्राथमिक विद्यालय पिपरा की प्रधानाध्यापिका अनीता को राष्ट्र रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
कुरुक्षेत्र में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिन आज उन्हें एक भव्य समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर यह अवार्ड प्रदान किया गया। प्रमोद कुमार और अनीता को राष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर जनपद के सभी शिक्षकों ने बधाई दी है। इनके द्वारा लगातार नित नये शैक्षणिक नवाचारों का प्रयोग कर अन्य शिक्षकों को मोटिवेट किया जा रहा है। इनकी गिनती जनपद के कर्मठ एवं जुझारू अध्यापकों में होती है।
कुरुक्षेत्र हरियाणा में नवोदय क्रांति परिवार भारत के बैनर तले एक से तीन जनवरी तक शिक्षकों की राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमें देश भर के सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया। इस राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ अमेरिका से ओम प्रकाश वर्मा ने ऑनलाइन किया। जबकि कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि अफ्रीका के सौदान सिंह तरार द्वारा कार्यशाला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों में चीफ स्टेट मोटिवेटर उमेश कुमार, अजीत कुमार दिवाकर कन्नौज, स्टेट मोटिवेटर वीरेंद्र प्रताप सिंह पीलीभीत, निरान्जना शर्मा, पुष्पा मैम पीलीभीत को भी राष्ट्र रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।
प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार एवं अनीता को राष्ट्र रत्न अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर जनपद के शिक्षकों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। ब्लॉक कल्यानपुर के खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इनकी तरह सभी शिक्षकों को प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। शिक्षकों एवं शिक्षक संगठनों ने राष्ट्र रत्न अवार्ड मिलने पर बधाई दी है।