उत्तर प्रदेश के उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में दलित समाज की 2 लड़कियों के शव मिलने से हड़कंप मच गया है। ये सनसनीखेज घटना कायमगंज इलाके की है। इस मामले में एक लड़की के पिता ने दोनों लड़कियों की हत्या की आशंका जताई है। लेकिन पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या की आशंका से इंकार कर दिया है, फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।
फर्रुखाबाद में मंगलवार को कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों ने आम के बाग में पेड़ पर एक ही दुपट्टे से 2 लड़कियों के शव लटकते हुए देखे तो पूरे इलाके में में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी।
पुलिस अधिकारियों ने सूचना मिलते ही घटना स्थल का दौरा किया और दोनों शवों का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। जानकारी के मुताबिक ये दोनों लड़कियां सहेली थीं और जन्माष्टमी पर कार्यक्रम देखने के लिए निकली थीं, लेकिन घर वापस नहीं पहुंची। इनमें से एक लड़की के पिता ने अपनी बेटी की हत्या की आशंका जताई है, लेकिन पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या की आशंका से इंकार किया है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।