चंडीगढ़, 26 सितंबर। चंडीगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा आयोजित इंटर स्कूल स्टेट टूर्नामेंट 2025-26 के सेकंड फेज में गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल सेक्टर 35-डी, चंडीगढ़ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल की प्रिंसिपल सीमा ग्रोवर ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस उपलक्ष्य पर प्रिंसिपल ने सभी मेडलिस्ट खिलाड़ियों और उनके स्पोर्ट्स टीचर कुलदीप मेहरा को बधाई दी। स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर कुलदीप मेहरा ने बताया कि इस बार स्कूल के खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।
स्कूल की अंडर-19 लड़कों की स्क्वैश टीम (आनंद राव, हिमांशु कुमार, कृष्णा, मनीष कुमार) टीम ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। इसके साथ ही स्कूल के खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत वर्गों में अलग-अलग खेलों के टूर्नामेंटों में कईं मेडल जीते। मेडलिस्ट खिलाड़ियों में अनंत वीर सिंह ने बॉक्सिंग में लड़कों के अंडर-17, भार वर्ग (63-66 किग्रा) में गोल्ड मेडल जीता। वहीं योगेश सिंह ने लड़कों के अंडर-14, भार वर्ग (28-30किग्रा) में कांस्य पदक, दीपांशु चौबे ने (32-34किग्रा) भी ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। वहीं लड़कियों में अंडर-17, भार वर्ग (44-46 किग्रा) में प्रथा चौहान ने भी ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।
प्राची ने लड़कियों के अंडर-17, भार वर्ग (-70किग्रा) में जूडो में गोल्ड मेडल और नैना ने अंडर-14 के भार वर्ग (-27 किग्रा) में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। वहीं लड़कों ने अंडर-17 में भगवान सिंह, भार वर्ग (-60किग्रा) ने सिल्वर मेडल और राहुल ने भार वर्ग (-40किग्रा) में जूडो में ही ब्रॉन्ज़ मेडल, तनुश चौधरी ने भार वर्ग (-35किग्रा) में ब्रॉन्ज़ मेडल जीते।
कुश्ती के अंडर-14 बॉयज में कपिल ने भार वर्ग (41 किग्रा) में सिल्वर मेडल, प्रभजोत सिंह भी भार वर्ग (52 किग्रा) में ब्रॉन्ज़ मेडल जितने में कामयाब हुए। वहीं प्राची ने भी लड़कियों के अंडर-17, भार वर्ग (69किग्रा) में सिल्वर मेडल जीता। रचित शर्मा ने लड़कों के अंडर-17 में भार वर्ग (35-38किग्रा) में ताइक्वांडो में ब्रॉन्ज़ मेडल, मयंक ने अंडर-14 में भार वर्ग (32-35किग्रा) ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।