राजस्थान- डीडवाना-कुचामन- लोग कहते
हैं कि जातिवाद खत्म हो गया है, आज के दौर में जाति के आधार पर कहीं छुआछूत नहीं
है, ये सब बातें अब पुरानी हो गई हैं। लेकिन आए दिन ऐसी खबरें सामने आ जाती हैं जो
आपको सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि हम कैसे बैगैरत, घटिया समाज में रहते हैं जहां
आज भी इंसानों से जाति के नाम पर भेदभाव किया जाता है, खुद को सर्वश्रेष्ट और
दूसरे को नीच समझा जाता है, एक ऐसी ही शर्मनाक घटना सामने आई है राजस्थान के डीडवाना-कुचामन
जिले की कुचामन सिटी से जहां रविवार देर रात को वाल्मीकि समाज का युवक अभिषेक जब
एक चाय की दुकान पर मटकी से पानी पीने लगा तो दुकान का मालिक इतना बौखला गया कि उसने
युवक के ऊपर उबलती हुई चाय फैंक दी, जिससे युवक गंभीर रुप से झुलस गया।
पुलिस से मिली जानकारी के
अनुसार रात करीब साढ़े दस बजे अभिषेक वाल्मीकि राजकीय जिला चिकित्सालय के पास
स्थित कैलाश टी स्टॉल पर गया था। वह दुकान पर रखी मटकी से पानी पी रहा था, तभी दुकानदार कैलाश ने उसे रोक दिया। इस बात पर दोनों में
कहासुनी हो गई और विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार ने उबलती चाय अभिषेक पर फेंक दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल में भर्ती
कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हालत गंभीर होने के कारण जयपुर रेफर कर दिया
गया। डॉक्टरों के मुताबिक अभिषेक के चेहरे और छाती पर जलने के गहरे निशान हैं।
पुलिस ने दोनों पक्षों के
बयान दर्ज कर लिए हैं। अभिषेक के परिजनों ने दुकानदार पर जातिगत भेदभाव का आरोप
लगाया है, जबकि दुकानदार का कहना है कि युवक ने पहले आक्रामक व्यवहार
किया।
पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ
मारपीट और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है पुलिस सीसीटीवी फुटेज और
प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर जांच करने में जुटी है।
