रामपुर, 25 सितंबर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आज़म खान ने पार्टी बदलने की चर्चा पर पूरी तरह विराम लगा दिया है।
सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद रामपुर पहुंचे आज़म खान का उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत
किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम चरित्रवान लोग हैं,
बिकाऊ नहीं हैं। इससे पहले भी ये हम साबित कर चुके हैं।
एसपी नेता आज़म खान ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर कहा कि वो पार्टी के बड़े नेता
हैं, अगर उन्होंने मेरे जैसे छोटे आदमी के लिए कुछ कहा है तो वो उनका बड़प्पन है।
इस दौरान आज़म खान ने अपने ऊपर दर्ज किए गए मुकदमों को लेकर कहा कि यदि इन मुकदमों में दम होता तो मैं जेल से बाहर नहीं आ पाता। उन्होंने कहा है कि मुझे और मेरे परिवार के लोगों को अदालत से न्याय अवश्य
मिलेगा और मुझे उम्मीद है कि मैं और मेरा परिवार पूरी तरह बेदाग साबित होगा।