img

हम चरित्रवान लोग हैं, बिकाऊ नहीं हैं- आज़म खान

रामपुर, 25 सितंबर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आज़म खान ने पार्टी बदलने की चर्चा पर पूरी तरह विराम लगा दिया है। सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद रामपुर पहुंचे आज़म खान का उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम चरित्रवान लोग हैं, बिकाऊ नहीं हैं। इससे पहले भी ये हम साबित कर चुके हैं। 

एसपी नेता आज़म खान ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर कहा कि वो पार्टी के बड़े नेता हैं, अगर उन्होंने मेरे जैसे छोटे आदमी के लिए कुछ कहा है तो वो उनका बड़प्पन है।

इस दौरान आज़म खान ने अपने ऊपर दर्ज किए गए मुकदमों को लेकर कहा कि यदि इन मुकदमों में दम होता तो मैं जेल से बाहर नहीं आ पाता। उन्होंने कहा है कि मुझे और मेरे परिवार के लोगों को अदालत से न्याय अवश्य मिलेगा और मुझे उम्मीद है कि मैं और मेरा परिवार पूरी तरह बेदाग साबित होगा।

मुख्य संवाददाता
मुख्य संवाददाता
मुख्य संवाददाता
PROFILE

' पड़ताल ' से जुड़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो कृपया इसे शेयर करें और सबस्क्राइब करें। हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं। हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।

संबंधित खबरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

0 Comments

मुख्य ख़बरें

मुख्य पड़ताल

विज्ञापन

संपादकीय

वीडियो

Subscribe Newsletter

फेसबुक पर हमसे से जुड़े