मध्यप्रदेश के
सीहोर जिले में अनुसूचित जाति की वृद्ध दलित महिला के मारपीट का मामला सामने आया
है। घटना के बाद से महिला और उसका परिवार दहशत में है। गांव के दबंग महिला को गांव
छोड़ने की धमकियां दे रहे हैं, लेकिन पुलिस अब तक उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है।
ताजा मामला सीहोर
मुख्यालय से सटे तकीपुर गांव का है,
जहां 8 अक्टूबर को अनुसूचित जाति की वृद्ध दलित महिला के साथ गांव के दबंग राजमल परमार, उसके बेटे महेश परमार और
कमलेश परमार ने लाठियों और डंडों से बुरी तरह मारपीट की। महिला के शरीर पर कई जगह
गंभीर चोटों के निशान हैं।
पीड़ित महिला का
कहना है कि दबंग परिवार उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहता है, विरोध करने पर उन्होंने उसे
और उसके परिवार को पीटा और अब गांव छोड़ने की धमकियां दे रहे हैं, लेकिन पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए कुछ नहीं कर रही है।
महिला की शिकायत
के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन पीड़िता का
कहना है कि पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है और उनका परिवार डर के
साए में दिन गुजारने को मजबूर होना पड़ रहा हैं। उन्हें हर वक्त दबंगो का खतरा बना रहता है, इसलिए वो घर से बाहर निकलते हुए भी डरते हैं कि कहीं उनके साथ कोई अनहोनी न हो जाए।