मध्यप्रदेश के सीधी में मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक व्यक्ति ने आदिवासी बुजुर्ग पर पेशाब कर दिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो से पता चलता है कि आज भी आदिवासी समुदाय के लोगों को किस हद तक प्रताड़ित किया जाता है।
इस जघन्य कृत्य को अंजाम देना वाला व्यक्ति भाजपा नेता बताया जा रहा है। उसने बैठे हुए किसी गरीब-असहाय युवक के ऊपर पेशाब कर दिया। वीडियो कब का है, कहां का है इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। युवक को किसी विधायक का प्रतिनिधि बताया जा रहा है।
इस घटना का संज्ञान लेते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना की कड़ी निंदा की थी और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और उस पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ एनएसए लगा दिया गया है। प्रवेश शुक्ला भारतीय युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष भी बताया गया है। वहीं प्रवेश शुक्ला बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि भी बताया गया है। हालांकि केदारनाथ शुक्ला ने प्रवेश शुक्ला के प्रतिनिधि होने की खबरों का खंडन किया है।
डीएसपी सीधी प्रिया सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है उसकी पहचान प्रवेश शुक्ला के रूप में हुई है। । साथ ही उन्होंने बताया कि आईपीसी की धारा 294,504 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।