बहराइच में बुधवार को 6 लोगों की मौत से हड़कंप
मच गया। ये दिल दहला देने वाली घटना रामगांव क्षेत्र के टेपरहा गांव की है।
जानकारी के किसान विजय ने गांव के ही 2 किशोरों को अपने खेत में काम करने के लिए
बुलाया था, लेकिन उन्होंने काम करने से मना कर दिया। इस बात से नाराज होकर किसान
विजय ने अपने घर पर ही दोनों किशोरों सूरज और सनी पर धारधार हथियार से हमला कर मौत
के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने अपने साथ पत्नी और 2 बेटियों को घर में बंद कर आग लगा ली। घटना सूचना
मिलते ही पुलिस ने मौक पर पहुंच कर किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक विजय
समेत उसके परिवार के चारों लोगों की मौत हो चुकी थी।
जिले के आला पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मौके
पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया और मामले की गहराई से जांच पड़ताल करने की
बात कही है। हालांकि इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।