प्राथमिक विद्यालय मंगलीपुर, ब्लॉक कल्याणपुर, कानपुर नगर में प्रधानाध्यापक और शिक्षक संकुल (सुरार) के पद पर कार्यरत प्रमोद कुमार को गुजरात राज्य के विश्व प्रसिद्ध उमिया धाम, उंझा में सरकारी शिक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रही राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित संस्था टीम मंथन गुजरात, भारत द्वारा राष्ट्रीय गौरव शिक्षक सम्मान समारोह में राष्ट्रीय गौरव शिक्षक सम्मान से एवं प्रमुख अतिथि के रूप में सपरिवार सम्मानित किया गया | ये सम्मान इन्हें शिक्षा एवं समाज के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, नवाचार, बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं महिला सशक्तिकरण तथा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है। इस सम्मान के लिए भारत वर्ष के सभी राज्यों से चयनित नवाचारी शिक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले लगभग सवा सौ शिक्षकों का चयन किया गया था।
आपको बता दें कि प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार शिक्षा के साथ- साथ समाज में फैली कुरीतियों, नशा उन्मूलन, पॉलीथिन उन्मूलन, पर्यावरण और स्वच्छता अभियान के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से समाज जागृति जैसे अनेकों क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हैं और इन्हें इससे पूर्व दो बार राज्यस्तरीय अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। इस बेहतरीन कार्यक्रम में अजय नायर सर (यू0 के0), डॉ0 धरमचंद आचार्य राजस्थान, डॉ0 भावेश पंड्या लिम्का बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड, चंदुभाई मोदी, उषा रानी उत्तराखंड, टीम मंथन गुजरात के संयोजक शैलेशभाई प्रजापति एवं नसीम खोखर, अनिल आदि उपस्थित रहे। इन्हें इस सम्मान के लिए सभी शुभ चिंतकों द्वारा बधाइयाँ प्रदान की जा रहीं हैं। इनके द्वारा टीम मंथन गुजरात के संयोजक शैलेशभाई प्रजापति एवं उनकी टीम का सादर बहुत- बहुत आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया।