img

आपसी रंजिश के चलते दलित छात्र की हत्या, जन्मदिन समारोह में हमला कर निकाली दुश्मनी

ग्रेटर नोएडा- रबुपूरा थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते आठ दिन पहले जन्मदिन समारोह के दौरान किए गए हमले में घायल हुए दलित युवक अनिकेत की शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना में अनिकेत और उनके परिवार के कई सदस्य चोटिल हो गए थे। अनिकेत और उनके परिवार पर उनके पड़ोस में रहने वाले लगभग 12 लोगों ने पुरानी रंजिश के कारण हमला किया था। घटना के बाद पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य आरोपी अभी तक फरार हैं।


शुक्रवार को अनिकेत के निधन की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में रोष फैल गया, गुस्साए लोगों ने कोतवाली के पास चौक पर शव रखकर रास्ता जाम कर दिया और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने भरोसा दिलाया कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिसके बाद भीड़ शांत हुई। 


अनिकेत के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 अक्टूबर की रात अनिकेत का जन्मदिन था, हम सब परिवार और दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी कर रहे थे, तभी युवराज, जीतू, रचित, भरत, अंकित, पवन और सुनील के साथ कुछ लोग वहां पहुचें और जातिसूचक गालियां देते हुए बोले कि तुम लोगों को तुम्हारी औकात बताते हैं, उनके हाथों में लाठी-डंडे और लोहे की रॉड थी। उन सबने हम पर हमला कर दिया, जिसमें अनिकेत और उसके चाचा गंभीर रुप से घायल हो गए। उनका यह भी आरोप है कि पड़ोसी दबंगई कर विवादास्पद तरीके से दबाव डालते रहते हैं। कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि गुरुवार शाम को जन्मदिन की पार्टी में अनुसूचित जाति के युवकों पर कुछ लोगों ने डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में मोहल्ला अंबेडकर के सुमित और अनिकेत गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनमें से अनिकेत की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सात नामजद समेत बारह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार थे। रविवार को पुलिस ने नामजद आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू और युवराज को गिरफ्तार कर लिया गया था,  बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।  


जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। इसी दौरान धीरेन्द्र सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर वार्ता कराई, जिसमें मुख्यमंत्री ने भी परिजनों को न्याय दिलाने का पूर्ण भरोसा दिया है। विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि पीड़ित परिवार के साथ मैं और प्रदेश सरकार खड़ी है। न्याय की दिशा में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य संवाददाता
मुख्य संवाददाता
मुख्य संवाददाता
PROFILE

' पड़ताल ' से जुड़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो कृपया इसे शेयर करें और सबस्क्राइब करें। हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं। हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।

संबंधित खबरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

0 Comments

मुख्य ख़बरें

मुख्य पड़ताल

विज्ञापन

संपादकीय

वीडियो

Subscribe Newsletter

फेसबुक पर हमसे से जुड़े