नई दिल्ली के जवाहर भवन में गांधी दर्शन नाटक प्रतियोगिता और गांधीगिरी नाटक विषय पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पीजीडीएवी कॉलेज, नेशन फर्स्ट फाउंडेशन और डीयू अहिंसा इकाई के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस कार्यक्रम में डीयू के अलग अलग कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के दौरान नेशन फर्स्ट फाउंडेशन के संस्थापक और एआईसीसी उत्तराखंड प्रभारी देवेन्द्र यादव ने वक्ता के तौर पर गांधी जी के जीवन संघर्ष से जुड़े महत्वपूर्ण किस्सों पर प्रकाश डाला और इस प्रकार के कार्यक्रमों को मासिक तौर पर आयोजित करने पर जोर दिया।
इस कार्यक्रम में दूसरे वक्ता एआईसीसी प्रशिक्षण, संदेश प्रभारी सचिन राव ने महात्मा गांधी जी के शांति व अहिंसा सिद्धांत को वर्तमान के परिस्तिथियों अनुसार प्रकाश डाला और छात्रों को प्रेरित किया कि वह गांधी जी के सिद्धांतों को अपने जीवन में जरूर महत्त्व दें।
प्रतियोगिता में पीजीडीएवी कॉलेज प्रथम, अरबिंदो कॉलेज द्वितीय और शिवाजी कॉलेज के छात्रों ने तृतीय स्थान हासिल किया। डीयू अहिंसा इकाई की तरफ से रवि और रजत ने कार्यक्रम संयोजक के तौर पर महत्वपूर्ण योगदान दिया।