नई दिल्ली- केंद्रीय राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल जी के अपर निजी सचिव अमर पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा आगामी 19 सितंबर 2022 से 23 सितंबर 2022 तक अमरकंटक मध्यप्रदेश में विशेष स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस अभियान में स्वच्छता कार्यों में लगे स्वच्छाग्रही, समाजसेवी, गैरसरकारी संगठनों के सदस्य भाग लेंगे। इस अभियान में केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल जी के अलावा स्वच्छता एवं जल से संबंधित कई विशेषज्ञ भी सहभागिता करेंगे। इस अभियान एवं कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के साथ-साथ आम लोगों को स्वच्छता जैसे विषय पर जागरूक करना होगा।जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार देश में स्वच्छता के लिए ओडीएफ प्लस एवं शुद्ध पेयजल के लिए जल जीवन मिशन निरंतर कार्य कर रहा है।