img

मध्यप्रदेश के सिवनी में गौ तस्करी के शक में दो आदिवासियों की पीट-पीट कर हत्या, आदिवासियों में रोष

मध्य प्रदेश- सिवनी जिले में गौ तस्करी के शक में उग्र लोगों ने दो आदिवासियों की पीट-पीट कर हत्या कर दी. वहीं एक आदिवासियों घायल है. इस घटना के विरोध में ग्रामीण सड़क पर उतर आए और उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर जाम लगा दिया. कई किलोमीटर दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही. इस मामले पर कांग्रेस का आरोप है कि इस हत्याकांड में बजरंग दल के लोग शामिल हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुरई थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में एक घर में गौ हत्या कर मांस निकाले जाने की सूचना मिली. इस पर कुछ लोग वहां पहुंचे और जिन पर शक था उनसे मारपीट शुरू कर दी. इस मारपीट में दो की मौत हो गई, जबकि एक घायल है. इसके बाद मंगलवार की सुबह जब आदिवासी समुदाय को इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर आकर चक्का जाम कर दिया. कुरई से कांग्रेस विधायक अर्जुन माकोड़िया सहित अनेक लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने जाम लगा दिया है. सड़क के दोनों ओर कई किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई. प्रशासन लोगों को समझाया, मगर भीड़ की मांग है कि पीड़ित परिवार को नौकरी के अलावा एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए.

प्रदेश के गृह मंत्री मिश्रा ने साफ तौर पर कहा है कि गौमांस की बात सामने आ रही है और इस मामले में अधिकांश आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. इसके साथ ही सरकार ने पीड़ित पक्ष के परिवारों को आर्थिक मदद दी है. उन्होंने आगे बताया है कि घटना के पीड़ित परिवारों के एक-एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है. बीजेपी की ओर से लगातार जनजाति वर्ग को लुभाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक दौरा और गृह मंत्री अमित शाह के दो दौरे हो चुके हैं और उन्होंने जनजातीय वर्ग के कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया. इसके साथ ही अब प्रदेश सरकार मंडला में आदिवासी महोत्सव आयोजित करने जा रही है. इस बीच सिवनी में हुई घटना ने सियासत को नया रंग दे दिया है. 

मुख्य संवाददाता
मुख्य संवाददाता
मुख्य संवाददाता
PROFILE

' पड़ताल ' से जुड़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो कृपया इसे शेयर करें और सबस्क्राइब करें। हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं। हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।

संबंधित खबरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

0 Comments

मुख्य ख़बरें

मुख्य पड़ताल

विज्ञापन

संपादकीय

  • शिक्षक दिवस का चयन और जातिवादी मानसिकता

    शिक्षक दिवस एक बहुत ही पवित्र और सराहनीय दिवस है। ऐसे में इस दिन की महत्ता और बढ़ जाती है जब गुरु-शिष्य की परंपरा और मर्यादा खत्म हो रही है। वास्तव में डॉ. राधाकृष्णन  भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत…

वीडियो

Subscribe Newsletter

फेसबुक पर हमसे से जुड़े