ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्धनगर),
26 सितंबर। इंद्रप्रस्थ लॉ कॉलेज में बी.ए.एल.एल.बी. प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए 25 सितंबर को ओरिएंटेशन
कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम
का उद्देश्य नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत करना एवं उन्हें विधि शिक्षा की महत्ता से
अवगत कराना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. जीत सिंह जी के प्रेरणादायी संबोधन
से हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को विधि शिक्षा के मूल्यों, अनुशासन तथा व्यावसायिक नैतिकता
की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विधि केवल पेशा नहीं, बल्कि समाज को न्याय एवं दिशा
देने का एक महान माध्यम है। डॉ. जीत सिंह ने छात्रों को कठिन परिश्रम, समर्पण और सदैव सकारात्मक दृष्टिकोण
अपनाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मायावती
महाविद्यालय के प्रोफेसर संजीव कुमार ने छात्रों को विधि की बदलती हुई भूमिका, न्यायपालिका की गरिमा एवं अधिवक्ता
के सामाजिक उत्तरदायित्व पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। इसके अलावा कॉलेज के समस्त
लॉ फैकल्टी सदस्यों ने अपना परिचय देते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने
विधि अध्ययन की विभिन्न शाखाओं तथा अधिवक्ता के कर्तव्यों एवं अधिकारों की झलक प्रस्तुत
की।
इंद्रप्रस्थ लॉ कॉलेज में
आयोजित ये पूरा कार्यक्रम उत्साह, ऊर्जा और सकारात्मक संवाद से परिपूर्ण रहा। इस दौरान विद्यार्थियों
ने भी सक्रियता से भाग लिया और अपने संकल्प व्यक्त किए कि वे न केवल शैक्षणिक क्षेत्र
में श्रेष्ठता प्राप्त करेंगे बल्कि सामाजिक न्याय की स्थापना में भी अपनी महत्वपूर्ण
भूमिका निभाएँगे। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्रशासन ने सभी अतिथियों, संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों
का धन्यवाद ज्ञापित किया।