बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सक्रिय राजनीति से रिटायर होने की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि अंतिम सांस तक बहुजन मिशन के लिए काम करती रहूंगी।
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जारी पोस्ट में राजनीति से रिटायर होने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि रिटायरमेंट का सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं अंतिम सांस तक बहुजन मिशन के लिए काम करती रहूंगी। उन्होंने ये भी कहा कि मेरे रिटायरमेंट की खबरें जातिवादी मीडिया के जरिए फैलाई जा रही हैं।
मायावती ने कहा कि इस तरह की खबरें डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और कांशीराम के द्वारा प्रारंभ किए गए बहुजन आंदोलन को कमजोर करने के लिए साजिश के तहत फैलाई जाती हैं। मेरी अनुपस्थिति या खराब स्वास्थ्य होने पर जिम्मेदारियों के लिए आकाश आनंद को उत्तराधिकारी घोषित किया गया है। अत: इस तरह की खबरों को लेकर सावधान रहें।