साल 2015 की आईएएस टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर-उल-शफी खान शनिवार को शादी के बंधन में बंध गए। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित एक टुरिस्ट रिज़ॉर्ट में अपने परिवारों की मौजूदगी में शादी समारोह संपन्न हुआ।
हालांकि टीना डाबी ने ट्वी़ट कर जानकारी साझा की है कि उन्होंने पिछले महीने ही कोर्ट मैरिज कर ली थी।
टीना डाबी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं अपनी शादी के बारे में आप लोगों से बात करना चाहती हूं। अतहर और मैंने 20 मार्च को जयपुर में कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन के समक्ष शादी रचा ली थी। हमने शादी का जश्न दो बार मनाने का फैसला किया। इसमें पहला कश्मीर और दूसरा दिल्ली में करने का निर्णय लिया गया। कश्मीर में हाल ही में शादी को सेबिब्रेट किया गया, जबकि दिल्ली में 14 अप्रैल को जश्न मनाएंगे।'
शादी के बाद रिश्तेदारों के साथ कपल अतहर के अनंतनाग स्थित पैतृक गांव गए। आपको बता दें कि डाबी दिल्ली की रहने वाली हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के पर्सनल एंड ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के एक कार्यक्रम में 11 मई 2015 को दोनों की मुलाकात हुई थी।
आपको बता दें कि दोनों के इस रिश्ते को हिंदू महासभा वालों ने 'लव जिहाद' का नाम दिया था। 2015 यूपीएससी की परीक्षा टॉप करने वाली पहली दलित लड़की टीना डाबी और अतहर आमिर-उल-शफी खान की मुलाकात मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी फॉर एडमिनेस्ट्रेशन में हुई थी।