ज्ञान का मंदिर माने जाने वाले स्कूलों में बच्चों के साथ हो रही दरिंदगी की घटनाओं ने झकझोर कर रख दिया है।
अब तो ऐसा लगने लगा है कि बच्चे कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं, चाहे घर हो या स्कूल। हरियाणा
में गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशन स्कूल में हुई मासूम प्रद्दुम्न की हत्या से देश शोक की लहर में डूबा हुआ था कि स्कूल
में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की एक और घिनौनी घटना सामने आ गई है। ये घटना राजस्थान
में बाड़मेर के जालीपा कैंट स्थित केंद्रीय विद्यालय की है।
जानकारी के मुताबिक बाड़मेर में जालीपा कैंट स्थित
केंद्रीय विद्यालय में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली 6 साल की मासूम बच्ची को
दरिंदों ने अपनी हवस का शिकार बनाया है। स्कूल
से लौटने के बाद बच्ची ने अपने परिजनों से पेट में दर्द होने की शिकायत की थी,
जिसके बाद उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की शिकायत पुलिस से की।
पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले को गंभीरता लेते हुए पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व
में जांच टीमें गठित कर दी हैं। पुलिस ने स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की
फुटेज देखने के बाद स्कूल के कुछ कर्मचारियों से पूछताछ की है और कई लोगों को हिरासत
में भी लिया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप
सिंगला का कहना है कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न
हुआ है या नहीं । फिलहाल मामले की तफ्तीश चल रही है।