बिहार- मुजफ्फरपुर बालिका गृह में बच्चियों के साथ हुए यौन शोषण मामले ने एक नया और अहम मोड़ लिया हैं, जांच के दौरान सीबीआई ने एक 15 वर्षीय लड़की का कंकाल बरामद किया है। इस मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने इसकी जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दी है। सीबीआई टीम के मुताबिक जांच के दौरान में सूचना के आधार पर खुदाई करने के बाद लड़की का शव बरामद किया गया है।
आपको जानकारी दे दें कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के ड्राइवर विजय के निशानदेही पर सीबीआई की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर बुधवार को सिकंदरपुर के श्मशान घाट पर खुदाई की थी। इस दौरान सीबीआई की टीम को बड़ी सफलता मिली थी। खुदाई में कई नरकंकाल मिले। खुदाई से मिले नरकंकाल को सीबीआई ने कब्जे में लेकर सीएफएल जांच के लिए भेज दिया।
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में रहने वाली एक लड़की ने आरोप लगाया था कि उसके साथ रहने वाली एक लड़की की हत्या कर दी गई थी। और शव को बालिका गृह परिसर में ही दफना दिया था। कर्मचारियों पर इस तरह के आरोप लगने के बाद जुलाई में पुलिस ने बालिका गृह परिसर के अंदर खुदाई करवाई थी। हालांकि उस दौरान पुलिस के हाथ कोई संदिग्ध चीज हाथ नहीं लगी थी।
बाद में मामला सीबीआई को सौंप दिया गया, जिसके बाद सीबीआई ने ब्रजेश ठाकुर के ड्राइवर विजय से पूछताछ की और उसने सीबीआई को बताया कि बालिका गृह में रहने वाली एक बच्ची की मौत हो गई थी और ब्रजेश ठाकुर ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए कहा था। उसने सिकंदरपुर घाट पर लड़की के शव को दफना दिया था। इसके अलावा विजय ने कई अन्य खुलासे भी किए हैं।