केरल- पालक्कड जिले में दलित पुजारी पर चाकू से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पुजारी का नाम बीजू नारायणन है, जिन पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें तुरंत पास ही के अस्पताल ले जाया गया, फिलहाल बीजू खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। पटेललंबी के रहने वाले बीजू नारायणन त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड से वेदों का अध्ययन करने वाले दलित समुदाय के पहले व्यक्ति बताए जा रहे हैं।
मीडीया खबरों के अनुसार वे कई रूढ़िवादी हिंदुत्व संगठनों के निशाने पर थे। इससे पहले उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां भी मिल चुकी थीं। फिलहाल बीजू खतरे से बाहर है और अस्पताल में भर्ती हैं। बीजू नारायणन के बयानों के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।