नई दिल्ली- 20 अगस्त 2017,
राजधानी
सीवर में मौत का मामला रूकने का नाम नहीं ले रहा है, इससे साफ जाहिर है कि
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का खुलेआम उलंघन किया जा रहा है। ताजा मामला दिल्ली के
लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल का है जहां चार सफाईकर्मी
रविवार को दोपहर करीब एक बजे सीवर की सफाई के लिए उतरे थे। दिल्ली अग्निशमन विभाग
(डीएफएस) के अनुसार, ऋषि पाल, बिशन, किरन पाल और सुमित लोकनायक जयप्रकाश
नारायण अस्पताल में सीवर की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से बेहोश हो
गए। जिसमें ऋषि पाल की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य का
एलएनजेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है।एलएनजेपी अस्पताल के
अंदर बने सीवर की सफाई के लिए पीडब्ल्यूडी ने निजी कंपनी को सफाई का ठेका दिया
था, जिसने
सुरक्षा नियमों में लापरवाही बरती। दिल्ली पुलिस ने उस ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही
से मौत का मामला दर्ज कर लिया है घटना के बाद से ठेकेदार फरार है।
आपको बता दें बता दें
कि दिल्ली में सीवर की सफाई के मौत का ये चौथा मामला है, इससे पहले दिल्ली के
घिटोरनी में चार, लाजपत नगर में तीन, आनंद विहार मॉल में दो, सफाईकर्मियों की मौत हो
चुकी हैं।